कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में रामनगर ब्लाक की लड़कियां चैम्पियन

कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में रामनगर ब्लाक की लड़कियां चैम्पिय

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन सांसद हरीश द्विवेदी और ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कबड्डी व खो-खो में रामनगर की लड़कियों ने जीता एकतरफा मैच स्टेडियम ग्राउंड पर चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका जूनियर वर्ग में रामनगर का बनकटी से मुकाबला हुआ। रामनगर की टीम ने बनकटी को एकतरफा मैच में 33-03 के विशाल अंतर से हरा दिया। ब्लॉक प्रभारी अभिनव उपाध्याय, प्रमुख यशकांत सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दिया। खो-खो में रामनगर की लड़कियों का मुकाबला साऊंघाट की टीम से हुआ। रामनगर ने सांऊघाट को 5-1 के अंतर से हरा दिया।
अतिथि के तौर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, आईआरएस रजत सेन, जिला शासकीय अधिवक्ता चतुर्भुजी पाठक, , रोटेरियन महेन्द्र सिंह, अखिलेश दूबे व भाजपा नेता रवीन्द्र गौतम रहे।क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, दौड़, वालीवाल, चेस, टेबल-टेनिस व कैरम प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा, उप क्रीड़ाधिकारी प्रमोद जायसवाल, आशुतोष पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, मो. आसिफ खान, राम सिंह, बब्बन पांडेय, मंजीत सिरताज सिंह, अमर नाथ चैरसिया, महेन्द्र सोनकर, आलोक त्रिपाठी, कपिन्द्र मिश्रा, नीरज त्रिपाठी, राजन ठाकुर, ज्ञान उपाध्याय, राकेश सिंह, सुनील सिंह, चन्दन उपाध्याय, राम मूरत, राम कुमार वर्मा, कमर खलील, अमितेष सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, विशाल श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश सिंह, बृजभूषण पाण्डेय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button