ड्यूटी से लगातार गायब 26 डॉक्टर होंगे बर्खास्त -उपमुख्यमंत्री ब्रजेश

ड्यूटी से लगातार गायब 26 डॉक्टर होंगे बर्खास्त -उपमुख्यमंत्री ब्रजेश

उप्र लखनऊ ड्यूटी से लगातार गायब चल रहे और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सूबे के 26 चिकित्सकों को तत्काल सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजे निर्देश में उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि चिकित्सीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जिन चिकित्सकों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सीएमओ सिद्धार्थनगर के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रवीन आनंद, डा. नेहा सिन्हा, डा. ज्योत्सा ओझा, सीएमओ बस्ती के अधीन चिकित्साधिकारी डा. आमोद कुमार सरोज, पीएचसी कुसमुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. प्रशांत पाठक, सीएमओ बरेली के अधीन चिकित्साधिकारीगण डॉ. इमरान खान आदि शामिल हैं।

आरोप पत्र दाखिल होगा वहीं छह चिकित्साधिकारियों जिनमें चिकित्साधिकारी, सीएचसी हरोड़ा, सहारनपुर में तैनात डा. प्रवेश कुमार भाटिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी देवीदासपुर, बहराइच के डा. प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमओ बरेली के अधीन तैनात तीन चिकित्साधिकारी को उनके द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर आरोप पत्र जारी करने का आदेश है।

Back to top button