रूस में मजदूरी करने गए गोण्डा के युवक की मौत के बाद पहुँचा शव
गोण्डा जिले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र एक युवक एक कम्पनी में मजदूर के रूप मे कार्य करने विदेश रूस गया था। परिजनो के अनुसार युवक की वहा पिटाई के बाद हत्या कर दी गयी थी परिजन स्थानीय सासंद विदेश राज्य मंत्री से शव मगाने व कार्यवाही कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद आज शव रूस से मनकापुर पहुंचा है।