भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल का बेटा गिरफ्तार, जेल गया

भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के बेटे जईम बेग को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले दिनों विधायक के आवास में किशोरी की आत्‍महत्‍या के मामले में विधायक व उनकी पत्‍नी पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने बेटे को सह अभियुक्‍त बनाया है।

पुलिस ने विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्‍नी सीमा बेग पर किशोरी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बालश्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक व उनकी आवास छोड़कर लापता हो गए। पुलिस ने चार दिन पूर्व उनके बेटे जईम को हिरासत में लिया था। बुधवार को जईम को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्‍यायन ने बताया कि आत्‍महत्‍या प्रकरण में जईम की भी मिलीभगत सामने आने पर गिरफ्तारी की गई है। उसे भी विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सह अभियुक्‍त बनाया गया है। पुलिस टीमों द्वारा अन्‍य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button