ओमनी इंटरनेशन स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ओमनी इंटरनेशन स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

उप्र बस्ती जिले के ओमनी इंटरनेशन स्कूल में दो-दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के चेयरमैन पूर्व आईएएस . ओम नारायन सिंह, प्रबंधक नीता सिंह, सीईओ अंशु सिंह गौतम एवम निर्देशक यजुवेंद्र सिंह विक्रम ने फीता कटकर किया। सेंट्रल टीम , कुशल प्रशिक्षकों एवम, शिक्षकों के निर्देशन एवम देखरेख में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
ग्रीष्मकालीन समर कैंप में छात्रों को ज़िप लाइन , टेंट पिचिंग, लेज़र बीन, बर्मा बृज,टायर वॉल, डबल रोप बृज टार्जन स्विंग जंपिंग झूला, एवम मिक्की माउस बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया । नाइट क्लब का भी खूब मनोरंजन किया, साथ ही कितनी तरह की स्किल वे खेल खेल में सीखा।
प्रबंधक ओम नारायन सिंह ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए।

Back to top button