हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से मिलने पहुंची उनकी मौसी

हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से मिलने पहुंची उनकी मौसी

अब्दुल्ला आजम ने मिलने के लिए 10 नामों की सूची जेलर को सौंपी

हरदोई। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से आज हरदोई जिला जेल में मुलाकात करने उनकी मौसी तनवीर फातिमा व उनके पति जिया उर रहमान पहुंचे।

बता दें कि हरदोई के बिलग्राम में आजम खान की ससुराल और अब्दुल्ला आजम का ननिहाल है। वहीं हरदोई शहर के मोमीनाबाद मोहल्ले में अब्दुल्ला आजम की मौसी का भी घर है। आज मोमीनाबाद निवासी उनकी मौसी तनवीर फातिमा व मौसा जियाउल रहमान जेल पहुंचे। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जेल में अब्दुला सही सलामत है बस हल्का जुकाम व खाँसी है।
जेलर संजय सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला को समान कैदियों की भांति ही बैरक नम्बर 21 में रखा गया है अब्दुल्ला जिस बैरक में है उसमें चार कैदी और भी है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला ने मिलने के लिए 10 लोगों की लिस्ट दी है लिस्ट में जिन लोगों के नाम होंगे उन्हीं लोगों को अब्दुल्ला से मुलाकात करने की इजाजत दी जाएगी।

Back to top button