राजन इंटर नेशनल एकेडमी में केक काट कर मनाया गया शिक्षक दिवस
राजन इंटर नेशनल एकेडमी में केक काट कर मनाया गया शिक्षक दिवस

उप्र बस्ती जिले के राजन इंटर नेशनल एकेडमी में शिक्षक दिवस का पर्व उत्साह से मनाया गया। शिक्षा विद पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के योगदान पर विमर्श के साथ ही छात्रों ने गुरूजनोें से आशीर्वाद लिया। केक काटकर खुशियोें मनायी। सह प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र को अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संजीव पाण्डेय, शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।