गला घोंटकर हरीश की गई हत्या पोस्टमार्टम में रिपोर्ट पुष्टि
गला घोंटकर हरीश की गई हत्या पोस्टमार्टम में रिपोर्ट पुष्टि

उप्र बस्ती बस्ती जिला हर्रैया थानाक्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल निवासी हरीश शुक्ल की मौत दम घुटने से हुई। पोस्टमार्टम में रिपोर्ट इसकी पुष्टि हुई है इसके अलावा भी शरीर पर कई गहरी चोट भी पाई गई। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे गला घोंटने के बाद हादसा साबित करने के लिए उसे गंभीर चोट पहुंचाई गई। पुलिस मृतक की मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आशनाई के कोण से तफ्तीश कर रही है। सीओ हर्रैया अशोक मिश्र ने बताया कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। उम्मीद है कि जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
सोमवार की सुबह छावनी थानाक्षेत्र के लोकईपुर गांव में निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक के पास हरीश शुक्ल का शव बाइक के साथ पड़ा हुआ मिला था। हत्यारों ने बड़े ही निर्मम तरीके से हरीश की हत्या करके शव को ठिकाने लगा दिया। हत्या से पूर्व हरीश के साथ काफी दरिंदगी की गई थी। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि पेंचकस से मृतक की आंखें निकाल की गई थी। पेट में रस्सी से बांधकर पिटाई के निशान बने हुए थे। घटना को स्थानीय लोग आशनाई से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं।
लोकईपुर गांव में हर घर शुद्ध जल योजना के तहत सूर्या कांस्ट्रेक्शन कम्पनी ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण करा रही है। जिसमें हरीश देखरेख व पाइप डालने का काम करता था। रविवार को करीब 11 बजे दिन में वह घर से निकले। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे हरीश को ओवरहेड टैंक की तरफ बाइक से जाते हुए अंतिम बार देखा गया था। सुबह टैंक के करीब ही बाइक से गिरने के अंदाज में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक, मोबाइल, जेब में रखे नींबू, चप्पल, पान मसाला, जेब में कुछ नकदी बरामद किया।