विश्व हिन्दू महासंघ ने मनायी महन्थ अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि

विश्व हिन्दू महासंघ ने मनायी महन्थ अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि

उप्र बस्ती जिले में विश्व हिन्दू महासंघ ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक काम्पलेक्स के पास निजी मैरेज हाल में महन्थ अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि मनायी। कार्यक्रम में संगोष्ठी, सहभोज, का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि महंथ अवैद्यनाथ ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना आगे बढाया। उन्होने हिन्दुत्व, गोवंश की रक्षा के लिये अंतिम सांस तक संघर्ष किया। महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सरजू प्रसाद शुक्ल ने कहा कि महंथ अवैद्यनाथ के सपनों, संकल्पोें को पूरा करने का दायित्व हम सबका है। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि धर्म, राजनीति, समाजसेवा की त्रिवेणी से महन्थ अवैद्यनाथ ने हिन्दू समाज को ऐसे समय में दिशा दी जब पूर्वान्चल में लोग घोर निराशा के शिकार थे। हमें हमेशा हिन्दू हितों के लिये सक्रिय रहना होगा यही महन्थ अवैद्यनाथ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रमोद कुमार पाण्डेय, नन्दीश्वरदत्त ओझा, संध्या दीक्षित, चन्द्रशेखर कमलापुरी, महेश हिन्दुस्थानी,परमानन्द गुप्ता, विन्द गोपाल तिवारी, सौरभ तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button