पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी के भारत में लोकतंत्र को लेकर ब्रिटेन में दिए गए विवादित बयान पर मुकदमा की सुनवाई अब 17 मार्च को

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक व अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग के संदर्भ में दाखिल बाद में दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम प्रथम एमपी एमएलए कोर्ट उज्जवल उपाध्याय ने वाद की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 17 मार्च 2023 की तिथि नियत की है। इसमें शशांक शेखर त्रिपाठी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पाठक व सहयोगी अधिवक्ता दीपक वर्मा ने तथा शशांक शेखर त्रिपाठी ने स्वयं इस विषय पर माननीय न्यायालय के सामने बहस की थी जिस पर माननीय न्यायालय ने पोषणीय ता के आधार पर सुनवाई के लिए 17 मार्च 2023 की तिथि नियत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button