Basti News: व्यापारी ने स्वयं के रची अपहरण की साजिश पुलिस ने किया गिरफ्तार
Basti News: व्यापारी ने स्वयं के रची अपहरण की साजिश पुलिस ने किया गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में एक व्यापारी ने स्वयं के अपहरण की साजिश रची। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे लखनऊ से खोज निकाला। पूछताछ में पता चला कि उसने स्वयं के अपहरण की साजिश रचते हुए भाई से रुपये की मांग किया था। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गौर थानाक्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन गौर के पीछे किराना की दुकान चलाने वाले नवयुवक व्यापारी अजय कसौधन पुत्र गौरी शंकर कसौधन के रविवार को देर रात गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। देर रात पुलिस ने विजय कुमार गुप्ता उर्फ डब्लू पुत्र गौरी शंकर गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसी बीच मुकदमा वादी ने बताया कि उनके मोबाइल पर धमकी भरे ह्वाट्सएप चैट आ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। गौर पुलिस के साथ एसओजी भी सक्रिय हो गई। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देने व अपहरणकर्ता के रूप में रंगदारी वसूलने की कोशिश करने वाले अभियुक्त को थाना गौर पुलिस, एसओजी, स्व़ाट व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। आरोपी अजय कसौधन उर्फ अज्जू को मुखबिर की सूचना पर पैकोलिया थानाक्षेत्र के अगया बुजुर्ग कठौतिया मार्ग निकट बभनान-हर्रैया मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया। अब उसके खिलाफ पांच अन्य बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम : एएसपी ने बताया कि आरोपी अजय को गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर, प्रभारी एसओजी टीम जनार्दन प्रसाद, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई रामप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल इरशाद खान, धर्मेन्द्र कुमार, अभय, चंदन, शिवम यादव, देवेश यादव, संतोष, देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।