भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पुलिस से पूछे कई सवाल

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पुलिस से पूछे कई सवाल
वाराणसी जनपद के सम्मानित पुलिस अधिकारीगण व आकांक्षा दुबे हत्या /आत्महत्या प्रकरण की जांच कर रहे विद्वान पुलिस अधिकारी जन कृपया इन प्रश्नों का उत्तर प्रदान करें।
यह प्रश्न शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट द्वारा मेडिकल एक्सपर्ट से एडवाइज लेकर तैयार कराया गया है

आकांक्षा दुबे हत्या/ आत्महत्या प्रकरण में जिस बार में पार्टी दी गई थी उस बार में एक टेबल अरुण जी और श्रद्धा जी के द्वारा रिजर्व कराई गई थी तीसरी पार्टी लेने वाली सदस्य आकांक्षा दुबे थी, जिसमे 11000 का बिल बना था, उस 11,000 के खाने को 3 लोगों द्वारा मिलकर खाया गया था जिसमें आकांक्षा दुबे भी थी, शायद पुलिस स्टोरी में यह भी बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने शराब पी हुई थी, परंतु आकांक्षा दुबे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा दुबे के पेट में तो खाना पाया ही नहीं गया,नहीं लिक्विड पाया गया और ना ही शराब ब्रीथिंग में पाएगी और नहीं स्टमक में पाई गई,
अलबत्ता 20ml का कोई भूरे रंग कुछ अपरिचित सा लिक्विड टाइप का पदार्थ पेट में पाया गया , और आकांक्षा दुबे का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक choked पाया गया, मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार
किसी cowarcive मटेरियल
की वजह से ही पूरा कंजेशन स्टमक के mukosal मेंब्रेन में हो सकता है,
आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी कलाई पर भी चोट के निशान बताया गया है

आकांक्षा दुबे के पेट में पाया गया 20ml का वह भूरे रंग का पदार्थ क्या है क्या उसी पदार्थ की वजह से तो नहीं mukosal मेंब्रेन चौक हो गई थी?

Back to top button