रोडवेज बस कंडक्टर को मनबढ़ों ने पीटा केस दर्ज

रोडवेज बस कंडक्टर को मनबढ़ों ने पीटा केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में बस ओवरटेक करने की बात को लेकर कार सवार मनबढ़ों ने रोडवेज बस के परिचालक की गंभीर रूप से पिटाई की दी। मनबढ़ों के हमले में घायल कंडक्टर के नाक की हड्डी टूट गई। साथियों ने देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बस्ती डिपो की बस बांसी (सिद्धार्थनगर) से रोडवेज बस्ती आ रही थी। रंजीत चौराहे के पास ओवरटेक करने को लेकर मनबढ़ कार सवारों ने बस का पीछा कर लिया। बस रोककर परिचालक ओमप्रकाश निवासी ग्राम अगई थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिटाई से घायल परिचालक ने अपने साथियों के कोतवाली में घटना की जानकारी दी। मनबढ़ कार सवारों पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी।
पुलिस ने बस्ती डिपो में संविदा परिचालक के पद पर तैनात ओमप्रकाश की तहरीर पर निखिल चौधरी व तीन अज्ञात कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं रोडवेज परिचालक पर हमले की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं होने पर रोडवेज यूनियन अध्यक्ष कन्हैया सिंह, मंत्री इन्द्रजीत तिवारी, परिक्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य अभिनव श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सुशील गौड़, रवीन्द्र चौधरी व सत्यदेव मिश्र ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Back to top button