चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग एक की मौत, तीन घायल

चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग एक की मौत, तीन घायल

श्रावस्ती : जिले के इकौना थाना के जयचंदपुर कटघोरा गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर लाइसेंसी बंदूक एवं तमंचा से फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान जख्मी एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायलों को बहराइच रेफर किया गया है। इकौना थाना के जयचंदपुर कटघोरा गांव निवासी राकेश तिवारी (60), बेटा संजय तिवारी (30), सुखदेव तिवारी (45), विमला देवी (50) गुरुवार को अपने दरवाजे पर बैठे थे। शाम को विपक्षी मनोज शुक्ला हथियारबंद साथियों के साथ पहुंचे। प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गाली गलौज देते हुए दरवाजे पर आकर तमंचा व बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से संजय तिवारी, राकेश तिवारी, विमला, सुखदेव तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां अधीक्षक राहुल यादव, डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ सभी घायलों का उपचार करते हुए गंभीर हालत देख सुखदेव तिवारी व राकेश तिवारी को जिला चिकित्सालय बहराइच के लिए रेफर कर दिया। बहराइच ले जाते समय संजय ने दम तोड़ दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों पर कड़ी कारवाई के निर्देश दिए है।

Back to top button