बनकटी नगर पंचायत के वार्डों का डेढ़ करोड़ की लागत से विकास कराने की विधायक दूधराम ने की घोषणा
बनकटी नगर पंचायत के वार्डों का डेढ़ करोड़ की लागत से विकास कराने की विधायक दूधराम ने की घोषणा
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/19r.jpg)
उप्र बस्ती जिले में बनकटी नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शनिवार को चेयरमैन उर्मिला देवी की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कम्बल,अलाव,
साफ सफाई,जलनिकासी,सड़क,कूड़ा प्रबंधन,नाली,स्वच्छ पेयजल ,शौचालय,बारात घर,सामूहिक विवाह योजना और अलाव के लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुआ।सदस्यो ने अपने अपने वार्डों की समस्याओं से सम्बंधित प्रस्ताव अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया ।
महादेवा विधायक दूधराम ने सभासदों को सम्बोधित कर विधायक निधि से नगर पंचायत के 15 वार्डों में डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्यों को कराने की घोषणा किया। जिसका सभी ने स्वागत किया।
अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए अलाव व कम्बल वितरण,रैन बसेरा आदि व्यवस्थाएं कराई गई हैं जिससे गरीबों व असहायों को मदद मिल सके ।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. अरविंद पाल ने कहा कि आदर्श योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ की लागत के 10 कार्य योजनाओं का टेंडर हो चुका है जिसे जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा । वहीं वार्डों में गतिमान विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराए जाने की बात कही । इस मौके पर ऋषिराज मुनि,कौशल चौधरी,बंटी पांडेय,बृजेश यादव,सुभाष शर्मा,संजू चौधरी,श्याम सुंदर,आशीष श्रीवास्तव,निखिल श्रीवास्तव,प्रवेश दुबे सहित सभी सदस्य मौजूद रहे ।