बाबा बरखंडी के तीन दिवसीय मेले का हुआ समापन, दर्शन को उमड़ी भीड़

 

प्रयागराज । करेली के सैदपुर यमुना घाट किनारे प्राचीन बाबा बरखंडी महादेव के मंदिर का तीन दिवसीय मेले का समापन रविवार को हो गया भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बरखंडी महादेव के दर्शन किए 13 दिसंबर को शुरू हुए मेले में दुकान भी लगाई गई थी लोगों ने घर गृहस्ती के जरूरी सामानों को भी खरीद और तरह-तरह के झूले भी लगाए गए थे बच्चों ने भी आनंद उठाया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करेली पुलिस ने मंदिर के आस-पास महिला और पुरुष सिपाहियों को तैनात किया था
मेलाअध्यक्ष पप्पू केसरवानी,कमलेश मिश्रा, ग्राम प्रधान सरदारी पाल, मेला उपाध्यक्ष मंदिर संयोजक अधिवक्ता श्याम पाल व समिति के अन्य पदाधिकारी ने तीन दिवसीय मेला अपनी देखरेख में संपन्न कराया

Back to top button