टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, भाजपा के नेता यहां ‘डेली पैसेंजरी’ करते देखे जा रहे है

भाजपा का पलटवार कहा टीएमसी नेता की तरह तो जेल में नहीं बीता रहे पूजा में

सिलीगुड़ी: दुर्गापूजा के दौरान भी बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच आलोचनाओं का दौर जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूजा पंडाल के उद्घाटन के क्रम में राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना किया था। उसके बाद खुद मुख्यमंत्री ने नाम नहीं लेकर बंगाल की संस्कृति से अनजान बता दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बंगाल आने वाले है। ऐसे में अब एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा नेताओं व केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। गुरुवार को दक्षिण 24 परगना के सतगछिया स्थित विद्यानगर मल्टिपरपस स्कूल मैदान और विष्णुपुर के सेंचुरी प्लाई पार्किंग में तृणमूल की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में अभिषेक शामिल हुए। यहां लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि राज्य में जब चुनाव का समय आता है, तब दूसरे राज्यों में भाजपा के नेता यहां ‘डेली पैसेंजरी’ करते देखे जाते हैं। यह आलम दुर्गा पूजा के दौरान भी है। इससे यह साफ है कि ऐसे लोग केवल निजी फायदे की राजनीति करते हैं। एक समय ऐसा था, जब भगवा दल के नेता यह दावा कर रहे थे कि बंगाल में दुर्गा पूजा नहीं करने दी जाती है और अब वही नेता राज्य में दुर्गा पूजा मंडप का उद्घाटन करने आ रहे हैं। भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि भाजपा नेता तो डेली पसेंजरी ही कर रहे है। टीएमसी नेताओं की तरह कम से कम पूजा के दौरान भी जेल में तो नहीं है। पसेंजर यानि यात्री वह तो हमारे महत्वपूर्ण वोटर है। अगर भाजपा नेताओं की तुलना उससे की गई है यह तो गर्व की बात है।
बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा:
यही बंगाल की संस्कृति की जीत है। बंगाल और यहां के लोगों को बदनाम करने की साजिशें कभी सफल नहीं हो सकती हैं। बनर्जी ने कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिनों रोजगार योजना के लिए बंगाल को बकाया भुगतान की मांग को लेकर आगामी एक नवंबर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आंदोलन तेज होगा. तृणमूल बंगाल के लोगों के हक की लड़ाई जारी रखेगी। यदि केंद्र सरकार बकाया नहीं देगी, तब बंगाल सरकार ही यहां के लोगों को उनका हक देगी। इसके लिए उन्होंने अगले साल 30 जून तक का वक्त मांगा है। तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक रूप से तृणमूल का मुकाबला करने में विफल है, इसलिए वह प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। यदि ऐसा नहीं होता, तो राज्य के मनरेगा फंड को नहीं रोका जाता। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों के बीच वस्त्र भी बांटे। इसी बीच भाजपा के नेता और विधान सभा में विरोधी दल नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी कहा है कि वह पार्टी के बैनर तले राज्य के अनियमितता को लेकर व्यापक आंदोलन करेंगे। @रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button