बस्ती जिले में हाईवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस महिला की मौत चालक सहित चार से अधिक घायल
बस्ती जिले में हाईवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस महिला की मौत चालक सहित चार से अधिक घायल
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन के हरैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर चौराहे पर मंगलवार को सुबह 3:15 बजे यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस पीछे से ट्रक से टकरा गई घटना में महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई और चार से अधिक लोग गम्भीर रूपसे घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलो को एम्बुलेंस से सीएचसी हर्रेया पहुँचाया।घायलों की हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बतादे कि बिहार से 100 से यात्रियों को लेकर एक डबल डेकर बस आंनद बिहार दिल्ली जा रही थी जैसे ही बस मंगलवार को तड़के 3:15 बजे फोरलेन के हर्रेया थाना क्षेत्र के संसारीपुर चौराहे पर पहुँची तभी बस आगे चल रही ट्रक से टकरा गई।घटना में बस का अगला चालक साइड का हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।और यात्री फंस गये यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से घायलो को बाहर निकाला।घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई जबकि बस चालक सहित कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलो की हालत नाजुक बनी हुई हैं।