अटेवा ने शिक्षकों को किया सम्मान

अटेवा ने शिक्षकों को किया सम्मान

उप्र बस्ती जिले में ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रेस क्लब सभागार में पेंशन सम्मान एव आभार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के तहत इस वर्ष दो शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं जिनके पेंशन ढ़ाई से पांच हजार प्रति माह मिल रहा है। जो की काफी अफ़सोस जनक है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल किया जाए।
मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एव जिलामहामंत्री विजयनाथ तिवारी ने कहा कि जब पांच राज्यों ने पुरानी पेंशन फिर से लागू कर दिया है तो प्रदेश सरकार क्यो नही लागू कर रही है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रधानाचार्य करूणा कान्त,उदयभान वर्मा,सबीहा मुमताज, हरीराम बंसल एवं मुस्लिमा खातून ,संजय कुमार, शैलेन्द्र राय, विजय श्रीवास्तव, डॉ त्रिलोकी नाथ,रवि प्रकाश सिंह, डॉ सुरेन्द्र चौधरी, अजय कुमार वर्मा, श्रवण गुप्ता,सत्यप्रकाश मौर्य,अनिरुद्ध वर्मा, संतोष कुमार, राजेश कुमार आर्य को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ कमलेश चौधरी, प्रमोद ओझा,बृजेश कुमार, देवेन्द्र तिवारी, अनीस अहमद,सुनील मौर्या, अमरनाथ, अमरचंद,विनोद प्रकाश वर्मा,राहुल उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button