यूपी बोर्ड: इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के 31 मई 2024 तक परीक्षार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए। परीक्षार्थी अपने आवेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 31 मई तक कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्य कांत शुक्ला के निर्देश के अनुसार हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट अथवा कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं, इम्प्रूवमेंट परीक्षा में अपने परिणाम से असंतुष्ट उत्तीर्ण परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 256.50 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। परीक्षार्थी दो विषयों में से किसी एक में इम्प्रूवमेंट अथवा कम्पार्टमेंट दे सकेंगे।
ये देंगे सिर्फ कम्पार्टमेंट
इंटरमीडिएट में मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग 1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण होने पर केवल कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
रजिस्टर्ड डाक जरूरी
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति, सामान्य शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क मद में जमा कराना होगा। इसके बाद शुल्क के चालान की मूलप्रति ऑनलाइन भरे गए आवेदन की डाउनलोड प्रति के साथ परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजनी होगी।