लंबी बीमारी के बाद मुनव्वर राना का निधन

 

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका निधन हो गया। पिछले दो साल से किडनी खराब होने के कारण उनकी डायलिसिस चल रही थी। साथ में फेफड़ों की गंभीर बीमारी सीओपीडी से भी परेशान थे। 9 जनवरी को हालत खराब होने पर पीजीआई में एडमिट किया गया था जहां मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। पीजीआई के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर नारायण प्रसाद ने बताया कि लंबे समय से उन्हे किडनी की बीमारी थी। 9 जनवरी को जब एडमिट किया गया तो उन्हें सीओपीडी के साथ हार्ट की भी दिक्कत थी, जिसके चलते वेंटिलेटर पर रखा गया। सेहत में सुधार होने के बाद वेंटिलेटर से हटाया गया था लेकिन ज्यादा समय तक बिना वेंटिलेटर रह नहीं सके। दोबारा उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा जहां रविवार को उनका निधन हो गया।

Back to top button