अयोध्या घूमने गयी किशोरी सरयू नदी में डूबी

अयोध्या घूमने गयी किशोरी सरयू नदी में डूबी

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थानांतर्गत हटवा की रहने वाली किशोरी की अयोध्या में सरयू नदी में डूब गई। वह अपने मामा के परिवार के साथ अयोध्या दर्शन करने गई थी। गोताखोरों की मदद से परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लालगंज थानाक्षेत्र के योगेंद्र वर्मा की दुबौलिया थानाक्षेत्र के डेईडीहा में ससुराल है। वहां पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए करीब 15 दिन पहले उनकी बेटी शीतल गई थी। मामा के घर में मांगलिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंगलवार को मामा का परिवार अयोध्या दर्शन करने गया था, शीतल भी उनके साथ गई थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब आठ बजे सरयू में स्नान करते समय शीतल का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गई। साथ गए अन्य लोगों ने उसे डूबते देखकर शोर मचाया। स्थानीय गोताखोर, नाविक और पीएसी के जवान उसकी तलाश में जुट गए। शीतल के पिता योगेंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस व गोताखोर मदद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चार भाई बहनों में शीतल तीसरे नंबर की है और दसवीं की छात्रा है।

Back to top button