फोरलेन की जद में आए दो पुलिस बूथ और काली मंदिर होंगे शिफ्ट
फोरलेन की जद में आए दो पुलिस बूथ और काली मंदिर होंगे शिफ्ट
उप्र बस्ती जिले में शहर के प्रवेश द्वार बड़ेवन से लेकर कंपनीबाग तक करीब पौने दो किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। डिवाइडर के साथ 18 मीटर चौड़ी हाटमिक्स प्लांट की सड़क बननी है। सड़क के दोनों तरफ दो-दो मीटर चौड़ा हरियाली युक्त इंटरलॉकिंग फुटपाथ भी प्रस्तावित है। ऐसे में सड़क की जद में आने वाली भूमि, भवन दोनों तरफ से 22 मीटर चौड़ी जगह अधिग्रहित की जानी है। इस चौड़ाई के दायरे में आने वाले सभी तरह के निर्माण ढहाए जा रहे हैं। तमाम दुकानें, आवास विकास के प्रवेश द्वार का गेट, काली मंदिर, बीडीए चहारदीवारी, कटरा प्राथमिक स्कूल की चहरदीवारी समेत कई निजी निर्माण भी ढहाए जाएंगे। इसी के साथ अब कटरा व कंपनीबाग पुलिस बूथ भी गिराए जाने है। इस बाबत एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण में पुलिस बूथ बाधक नहीं होंगे। अगर फोरलेन के जद में पुलिस बूथ आ रहें हैं तो उसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हटा दिया जाएगा।