Basti News:भुगतान पूरा मगर पंचायत भवन व शौचालय का निर्माण अधूरा
Basti News:भुगतान पूरा मगर पंचायत भवन व शौचालय का निर्माण अधूरा
उप्र बस्ती जिले के गौर ब्लॉक की डेंगरहा ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण कार्य वर्षों के बाद अधूरा पड़ा है। तत्कालीन प्रधान व सचिव पर आरोप है कि निर्माण के लिए आए धन को निकालने के बाद आधा-अधूरा निर्माण कराकर उसी हालत में छोड़ दिया गया। वर्तमान ग्राम प्रधान प्रधान एजाज खान का कहना है कि बजट का गोलमाल किया गया है, जिसके कारण दोनों भवन का निर्माण कार्य अधूरा है।
ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं है। बीडीओ रमेश दत्त मिश्र का कहना है कि तत्कालीन सचिव ने गलत तरीके से धन निकाला है। सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो बार सम्बंधित अधिकारी से पत्राचार किया जा चुका है। उच्चधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है। जांच के बाद मालूम हो सकेगा कि कितने धन का गोलमाल किया गया है। वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत डेंगरहा में 6.92 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय व 13.79 लाख की लागत से पंचायत भवन बनाने के लिए बजट का आवंटन हुआ। आरोप है कि जिम्मेदारों ने धन तो खाते से निकाल लिया, लेकिन धन का बंदरबांट कर भवन को अधूरा छोड़ दिया। मेहंदिया रामदत्त गांव निवासी शैदा खां सहित कुछ अन्य लोगों ने डीएम को शिकायती-पत्र भेजकर भवन के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग करने व भवन को अधूरा छोड़ देने का आरोप लगाया है। गांव में खड़ंजा लगाने तथा अन्य मरम्मत कार्य में भी अनियमितता का आरोप है।
ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं है। बीडीओ रमेश दत्त मिश्र का कहना है कि तत्कालीन सचिव ने गलत तरीके से धन निकाला है। सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो बार सम्बंधित अधिकारी से पत्राचार किया जा चुका है। उच्चधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है। जांच के बाद मालूम हो सकेगा कि कितने धन का गोलमाल किया गया है। वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत डेंगरहा में 6.92 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय व 13.79 लाख की लागत से पंचायत भवन बनाने के लिए बजट का आवंटन हुआ। आरोप है कि जिम्मेदारों ने धन तो खाते से निकाल लिया, लेकिन धन का बंदरबांट कर भवन को अधूरा छोड़ दिया। मेहंदिया रामदत्त गांव निवासी शैदा खां सहित कुछ अन्य लोगों ने डीएम को शिकायती-पत्र भेजकर भवन के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग करने व भवन को अधूरा छोड़ देने का आरोप लगाया है। गांव में खड़ंजा लगाने तथा अन्य मरम्मत कार्य में भी अनियमितता का आरोप है।
रिपोर्ट- रजनी चौधरी