उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

उप्र बस्ती जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में बुधवार को संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर शिक्षकों की पदोन्नति सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। कडाके की ठंड के बीच शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। निर्णय लिया गया कि जब तक पदोन्नति की वरिष्ठता सूची के साथ ही आठ सूत्री मांगे पूरी नहीं की जाती अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बाद में नायब तहसीलदार को शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पिछले सात वर्ष से अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को तैयारकर प्रकाशित नहीं किया गया। इसके चलते शिक्षकों की पदोन्नति बाधित है। कहा कि वरिष्ठता सूची प्रति वर्ष प्रकाशित हो जानी चाहिये किन्तु उसे लम्बित रखा गया है। अनेकों बार अनुरोध, ज्ञापन के बावजूद बीएसए वरिष्ठता सूची को तैयार कराने में रूचि नहीं ले रहे हैं। अब जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती बीएसए कार्यालय के कार्य अवधि में दिन में 10.30 बजे से 3.30 बजे तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। कहा कि साऊंघाट ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय भरवलिया में अध्यापिकाओं से बीएसए ने घास छिलवाकर वीडियो बनाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना को लेकर संगठन चुप नहीं बैठेगा और प्रकरण को उच्चाधिकारियों के साथ ही शासन स्तर तक ले जाया जायेगा।

संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में आधार कार्ड बनना बन्द हो गया था जिसके कारण विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड नही बन पाया। इसे लेकर 450 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया । कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, संघ के संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी,अभय सिंह यादव ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर बिना स्पष्टीकरण के किसी भी शिक्षक का वेतन बाधित करने या निलम्बन न बंद हो। कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौके पर राजकुमार सिंह, इन्द्रसेन मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, राजीव पाण्डेय, अश्विनी पाण्डेय, देवेन्द्र वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया, रजनीश मिश्र, विनोद यादव, राम प्रकाश शुक्ल, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button