ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों पर ठगी का केस दर्ज

ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों पर ठगी का केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले फर्जी जॉबकार्ड के आधार पर अपात्रों के जरिए सरकारी धन के गोलमाल का मामला सामने आया है। मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के बेदूखोर उर्फ दतूआखोर गांव में ग्राम प्रधान गीता देवी ने अपने सगे भाई मस्तराम और अवधेश कुमार के नाम से जॉबकार्ड जारी करा लिया। इसके बाद वर्ष 2021-22 में रोजगार सेवक से मिलीभगत कर क्रमश 32 दिन व 28 दिन की मजदूरी मस्टररोल में दर्ज करा लिया। दोनों के नाम से सरकारी धन से मजदूरी आहरित कर लिया गया। जबकि इसी माह में अगस्त 2021 मे ही रसोइया के रुप में भी मानदेय प्राप्त किया है। ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर गांव की नाबालिक लड़की के नाम से भी जॉबकार्ड जारी कर रोजगार सेवक से फर्जी उपस्थिति दर्ज कराकर 28 दिनों की मजदूरी ले ली। कुल 23664 रुपया गबन कर लेने के मामले में पुलिस ने कुंवर ब्रम्हा देव उपाध्याय निवासी कन्थुई की तहरीर पर ग्राम प्रधान बेदूखोर उर्फ दतूआखोर गीता देवी, पूर्व सेक्रेट्री रणविजय सिंह, अर्जुन वरुण, मस्तराम, अवधेश कुमार, रेनू समेत आठ के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

Back to top button