एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
संतकबीरनगर में बस्ती की एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को धनघटा तहसील में तैनात लेखपाल संघ के मंडल मंत्री को धनघटा-पौली मार्ग पर दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। लेखपाल पर जमीन की पैमाइश के लिए घूस मांगने का आरोप है। टीम आरोपी लेखपाल और पीड़ित को लेकर महुली थाने पहुंच गई है और कानूनी शिकंजा कसने के लिए कागजी कार्रवाई में जुट गई। लेखपाल के विरुद्ध देर शाम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
धनघटा थाना क्षेत्र के तिलकूपुर निवासी पीड़ित कमला पाल पुत्र भगवान राम पाल ने बताया कि उसकी एक भूमि की पैमाइश का मामला था। इसके लिए उसने हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन से मुलाकात की। पैमाइश करने के लिए उसे कई बार दौड़ाया गया। बाद में लेखपाल ने भूमि पैमाइश के नाम पर उससे दस हजार रुपया घूस की मांग किया। सिस्टम के रवैया से प्रताड़ित होकर उन्होंने एन्टी करप्शन विभाग बस्ती से शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेकर टीम की अगुवाई कर रहे उपनिरीक्षक महेश दुबे उक्त लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को पीड़ित कमला पाल ने रुपए देने के लिए लेखपाल इम्तियाज हुसैन को धनघटा-पौली मार्ग पर बुलाया। पीड़ित ने जैसे ही घूस के नाम पर दस हजार रुपया लेखपाल को थमाया वैसे ही एन्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। साक्ष्य के लिए टीम ने लेखपाल का हाथ धुलवाकर फोटोग्राफी किया। मौके पर लोगों की भीड़ देख पकड़े गए लेखपाल और पीड़ित को लेकर पूरी टीम महुली थाने पहुंच गई है। टीम के उपनिरीक्षक महेश कुमार दुबे ने बताया कि पकड़ा गया लेखपाल इम्तियाज हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी पेड़ार थाना पैकवलिया जिला बस्ती का रहने वाला है। वर्ष 2008 में राजस्व विभाग में उक्त लेखपाल की तैनाती हुई है।
धनघटा थाना क्षेत्र के तिलकूपुर निवासी पीड़ित कमला पाल पुत्र भगवान राम पाल ने बताया कि उसकी एक भूमि की पैमाइश का मामला था। इसके लिए उसने हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन से मुलाकात की। पैमाइश करने के लिए उसे कई बार दौड़ाया गया। बाद में लेखपाल ने भूमि पैमाइश के नाम पर उससे दस हजार रुपया घूस की मांग किया। सिस्टम के रवैया से प्रताड़ित होकर उन्होंने एन्टी करप्शन विभाग बस्ती से शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेकर टीम की अगुवाई कर रहे उपनिरीक्षक महेश दुबे उक्त लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को पीड़ित कमला पाल ने रुपए देने के लिए लेखपाल इम्तियाज हुसैन को धनघटा-पौली मार्ग पर बुलाया। पीड़ित ने जैसे ही घूस के नाम पर दस हजार रुपया लेखपाल को थमाया वैसे ही एन्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। साक्ष्य के लिए टीम ने लेखपाल का हाथ धुलवाकर फोटोग्राफी किया। मौके पर लोगों की भीड़ देख पकड़े गए लेखपाल और पीड़ित को लेकर पूरी टीम महुली थाने पहुंच गई है। टीम के उपनिरीक्षक महेश कुमार दुबे ने बताया कि पकड़ा गया लेखपाल इम्तियाज हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी पेड़ार थाना पैकवलिया जिला बस्ती का रहने वाला है। वर्ष 2008 में राजस्व विभाग में उक्त लेखपाल की तैनाती हुई है।