सिद्धार्थनगर जिले में कैशियर बैंक से 10 लाख 71 हजार 19 रुपये लेकर फरार
सिद्धार्थनगर जिले में कैशियर बैंक से कैश 10 लाख 71 हजार 19 रुपये लेकर हुआ फरार।।
शाखा प्रबंधक विकास कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा।।
फरार कैशियर ग्राम व पोस्ट सरसंद समस्तीपुर बिहार राज्य का निवासी।।
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए फरार कैशियर को जल्द गिरफ्तार करने की कही बात।।
लोटन कोतवाली क्षेत्र के बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक कोठारी बाजार का मामला।।