डीआईओएस की जांच में प्रवक्ता, शिक्षक समेत 13 मिले गैरहाजिर स्पष्टीकरण तलब

डीआईओएस की जांच में प्रवक्ता, शिक्षक समेत 13 मिले गैरहाजिर स्पष्टीकरण तलब

उप्र बस्ती जिले के डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को जीआईसी और श्री देशराज नारंग दयानंद इंटर कॉलेज गोविन्दनगर वाल्टरगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रवक्ता, शिक्षक समेत कुल 13 स्टॉफ गैरहाजिर मिले ।
डीआईओएस के अनुसार श्री देशराज नारंग दयानंद इंटर कॉलेज में निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता विमल वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, सहायक अध्यापक अनूप कुमार, सहायक अध्यापिका मंजू सिंह, सहायक अध्यापक रुद्रनाथ सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, सहायक अध्यापिका डॉ. निहारिका सिंह, रेनू पाठक, प्रधान लिपिक राधेश्याम त्रिपाठी बिना अवकाश के स्कूल से अनुपस्थित मिले। स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका विलम्ब से प्रस्तुत की गई। इसमें पता चला कि स्कूल में नामांकित कुल 679 विद्यार्थियों में से सिर्फ 221 उपस्थित हैं, जबकि 458 अनुपस्थित मिले। छात्र संख्या काफी कम मिलने पर डीआईओएस ने नाराजगी व्यक्त की। विमल शर्मा के पास समय-सारिणी मिली। पाठ योजना किसी भी शिक्षक या शिक्षिका ने नहीं बनाया है। साथ ही अन्य खामियां मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही गैरहाजिर मिले सभी शिक्षक व कर्मियों से दो दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है।

Back to top button