दुधवा पार्क अब पर्यटकों के लिए हर मंगलवार को रहेगा बंद
दुधवा पार्क अब पर्यटकों के लिए हर मंगलवार को रहेगा बंद
लखीमपुर खीरी जिले में मौजूद दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए प्रत्येक मंगलवार को बंद रहेगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की 22वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है। एनटीसीए के निर्देशों के क्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेश ने यह आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से भी दुधवा टाइगर रिजर्व के प्रत्येक क्षेत्र को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को सैलानियों के लिए बंद करने की अनुमति प्रदान कर दी है।अब मंगलवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं होगी। बता दें कि दुधवा का पर्यटन सत्र 15 नंवबर से शुरू होकर 14 जून तक चलता है। इसी बीच सैलानी किसी भी दिन सैलानी दुधवा में भ्रमण कर सकते थे। केवल विशेष परिस्थिति जैसे मौसम खराब होने की स्थिति में या पानी बरसने से रास्ते खराब हो जाने पर ही पर्यटन सत्र में सैलानियों को जंगल भ्रमण से रोका जाता था। कोरोना काल में दो सत्रों में पर्यटन को बीच में रोका गया था लेकिन अब सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दुधवा का प्रत्येक क्षेत्र सैलानियों के लिए बंद रहेगा।