सीएससी के संचालक को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

सीएससी के संचालक को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में परसरामपुर थाने के हरिगांव कस्बे में सीएससी के संचालक से लूट में नाकाम रहने पर गोली मारने के आरोपी को मंगलवार की भोर करीब साढ़े चार बजे हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धेनुगांवा पंचमुखी चौराहे के पास हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश शिवम सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह निवासी पड़री बाबू थाना परसरामपुर के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि सिपाही विजय कुमार के दाहिने हाथ में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए पुलिस टीम सीएचसी परसरामपुर ले गई, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही उसने अपने दूसरे साथी का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। बदमाश के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है। दोनों घायलों को सीएचसी परसरामपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश व सिपाही दोनों खतरे से बाहर हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम गिरफ्तार करन परसरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव, एसएसआई श्याम मोहन ,कां शिव , धनंजय , सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र , विजय यादव, देवेन्द्र , एसओजी टीम के प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह कां अनंत , अभिषेक यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button