सत्या मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

सत्या मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

उप्र बस्ती सत्या मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल महरीपुर में शनिवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. राम गोपाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । शिविर में क्षेत्र के लगभग 250 मरीजो ने पंजीकरण कराकर नेत्र चिकित्सा शिविर में इलाज कराया।साथ मरीजो को निःशुल्क दवा एवं चश्मों का वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, इलाज एवं आपरेशन की सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध है।
संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है।
इस अवसर पर डा. ज्योति सिंह नेत्र सर्जन चण्डीगढ़ पीजीआई, प्रबन्धक आशा सिंह, वीएचपी के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल,डॉ० मनोज कुमार, राजेश प्रसाद डा. रितेश तिवारी, डा. सोनाली सिंह, श्रेया पांडेय, सुनीता, आरती, स्नेहा, अमन, राम प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button