समय पर व त्रुटिमुक्त प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए बीएचयू ने बनाई केन्द्रीय प्रवेश समिति
विद्यार्थियों व प्रवेशार्थियों के हित में प्रभावी सूचना प्रसार के लिए नई विधियां व सामग्री की जाएगी विकसित
• विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश बुलेटिन को फिर से किया जाएगा डिज़ाइन, प्रवेश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के सुझाए जाएंगे तरीके
वाराणसी: आगामी शैक्षणिक सत्र को समय पर आरंभ करने के लक्ष्य के मद्देनज़र स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रियाओं को समय पर तथा कुशलता के साथ पूर्ण करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने केन्द्रीय प्रवेश समिति का गठन किया है। यह समिति यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेगी कि प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटि मुक्त रहे। साथ ही साथ स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी तथा विशेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश बुलेटिनों को भी नया स्वरूप देगी। समिति को छात्रों और प्रवेशार्थियों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली और प्रक्रियाओं को सुलभ व प्रभावी बनाने के लिए हेल्प वीडियो/ हेल्प डेस्क जैसे सूचना प्रसार के नए तरीके विकसित करने का भी काम सौंपा गया है। प्रोफेसर राकेश रमन, अर्थशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, की अध्यक्षता वाली समिति, प्रवेश प्रणाली को और बेहतर बनाने पर काम करेगी और इस संबंध में आवश्यक उपाय करेगी। यह समिति आवश्यक होने पर ऑनलाइन प्रवेश व्यवस्था में बेहतरी के भी सुझाव देगी। परीक्षा नियंता समिति के पदेन सदस्य होंगे। अन्य सदस्यों में प्रो. आदित्य त्रिपाठी, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, प्रो. राजेश कुमार, रसायनशास्त्र विभाग, डॉ. उमेश कुमार, अंग्रेजी विभाग, डॉ. चिन्मय रॉय, वाणिज्य संकाय, और डॉ. सबीना बानो, भूगोल, महिला महाविद्यालय, शामिल हैं। उप कुलसचिव (शिक्षण) केंद्रीय प्रवेश समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।