एपीएनपीजी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन के दौरान मारपीट,11 नामजद समेत बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एपीएनपीजी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन के दौरान मारपीट,11 नामजद समेत बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में शहर के अंबिका प्रताप नारायण पीजी कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में परीक्षा परिणाम सही कराने को लेकर धरना-प्रदर्शन चल रहा था। एक पक्ष के प्रशांत मिश्रा निवासी हरैया मिश्र थाना पुरानी बस्ती हाल मुकाम तुरकहिया कोतवाली का आरोप है कि उन्हें व उनके सहयोगी कॉलेज प्रशासन के पास परीक्षा परिणाम सही कराने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। तभी विकास त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी और 15 से 20 अन्य अज्ञात लोगों ने एक राय होकर मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के विकास त्रिपाठी निवासी अमहरी थाना कोतवाली का आरोप है कि एपीएनपीजी कैम्पस में धरना-प्रदर्शन करते समय विपक्षियों ने एक राय होकर अपशब्द कहा। इसके बाद उन्हें व उनके सहयोगितयों को मारापीटा। सहयोगियों का मोबाइल व वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने अभिषेक पांडेय उर्फ अभी, शिवम त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, अम्बुज पटेल (प्रत्याशी अध्यक्ष), दीपक पाल, हिमेश त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी और राघवेन्द्र रत्नाकर पांडेय के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। एसएचओ शशांक शेखर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।