बीएसए के जांच छह शिक्षक गायब एक दिन काटने का निर्देश
बीएसए के जांच छह शिक्षक गायब एक दिन काटने का निर्देश
उप्र बस्ती जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इंद्रजीत प्रजापति ने शनिवार को सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदेश्वरनाथ का निरीक्षण किया बिना किसी सूचना के छह शिक्षक गायब रहे। शिक्षिको को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश।बीएसए सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय भदेश्वरनाथ पहुंचे । जहां कार्यरत एक शिक्षामित्र को छोड़ कर कोई भी शिक्षक सुबह 10:15 तक उपस्थित नहीं थे। और प्रधानाध्यापिका उर्मिला शुक्ला अवकाश पर थीं, बच्चें परिसर में खेल रहे थे। बीएसए ने बच्चों को प्रार्थना और पीटी कराया तब तक कोई भी शिक्षक नही पहुंचा। बीएसए ने बताया कि ठंड के कारण स्कूल का संचालन सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक है। किन्तु विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षामित्र का अनुपस्थित होना कार्यो के प्रति घोर लापरवाही है। उनका यह कार्य विभाग की छवि तो धूमिल कर रहा है। और बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित शिक्षको और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन और मानदेय बाधित करने और एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया।