मेंहदावल के पूर्व बीडीओ पर केस दर्ज कराने का निर्देश

मेंहदावल के पूर्व बीडीओ पर केस दर्ज कराने का निर्देश

उप्र संतकबीरनगर के मेंहदावल ब्लाक परिसर से कटवाए गए तीन सागौन के पेड़ के मामले में मेंहदावल बीडीओ अमरेश सिंह चौहान ने सख्त रुख अपनाया है। मामले को लेकर उर्दू अनुवादक एजाजुद्दीन को तत्कालीन बीडीओ सुरेश मौर्य के खिलाफ केस दर्ज कराने का लिखित निर्देश दिया है।
ब्लाक परिसर से तीन सागौन के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आते ही हड़कम्प मच गया था। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही बेलहर कला वन विभाग के रेंजर ने कर्मचारियों से जांच कराई। जांच में तीन पेड़ काटने की पुष्टि हुई। इसके अगले दिन सहायक लेखाकार विनोद कुमार ने मेंहदावल के तत्कालीन बीडीओ सुरेश कुमार मौर्य द्वारा फोन पर ठंड के मौसम में पेड़ कटवाने की घटना को स्वीकार करने का दावा किया। बाकायदा बीडीओ अमरेश सिंह चौहान को पत्र लिखकर इसके बारे में बताया। जिस पर बीडीओ अमरेश सिंह चौहान ने पेड़ कटवाने की घटना को गलत मानते हुए उर्दू अनुवादक एजाजुद्दीन को पूर्व बीडीओ के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस बारे में बीडीओ अमरेश सिंह चौहान ने कहा कि ब्लाक के सहायक लेखाकार विनोद कुमार ने पत्र जारी कर बताया था कि पूर्व बीडीओ सुरेश कुमार मौर्य ने पेड़ कटवाने की बात स्वीकार की है।

Back to top button