पुलिस चौकी प्रभारी ने धाराएं हटाने के बदले लिया फ्रिज, वीडियो वायरल एसपी ने प्रभारी को हटाया
आरोपी होमगार्ड ने फाइनेंस कराकर दिया था फ्रिज
लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली लखीमपुर की एलआरपी चौकी पुलिस ने क्रास रिपोर्ट मामले में एक पक्ष से जानलेवा हमला और घर में घुसकर हमले की धारा हटाने के लिए रिश्वत के रूप में फ्रिज ले लिया। बकायदा फ्रिज पुलिस चौकी पर रखा हुआ है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ । एसपी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को हटा दिया है। पूरे मामले की जांच सीओ लखीमपुर संदीप सिंह को सौंपी है।
शहर से सटे गांव पिपरिया में करीब एक महीने पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने एक पक्ष से पिपरिया निवासी होमगार्ड नितिन वर्मा समेत कई लोगों के खिलाफ धारा 307 और 452 समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। कुछ दिन बाद पुलिस ने एसपी के आदेश पर नितिन की तहरीर पर भी दूसरे पक्ष के खिलाफ लूट समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का मानना था कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। जानलेवा हमले या लूट का मामला नहीं है। इसके बावजूद भी विवेचक एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने नितिन वर्मा से धारा 307 और 452 हटाने के लिए फ्रिज की मांग की। नितिन ने 18 हजार का एक फ्रिज फाइनेंस पर लिया और फ्रिज को लाकर एलआरपी चौकी में रखवा दिया। आरोप है कि फ्रिज लेने के बाद चौकी इंचार्ज ने धारा 307 तो हटा दी। 452 हटाने का नाम नहीं ले रहे थे। गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रिज चौकी पर रखा हुआ है। इससे पुलिस की काफी किरकिरी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले का संज्ञान लिया। एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर को हटा दिया है और पूरे मामले में जांच के आदेश सीओ सिटी संदीप सिंह को दिए हैं। अगर जांच में मामला सही पाया जाता है तो चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई होगी।
वीडियो संज्ञान में आया है। जिस पर एलआरपी चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी संदीप सिंह को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
गणेश प्रसाद साहा एसपी खीरी।