पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

गोंडा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पंचपुती जगतापुर स्थित हरिजन कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई रतिराम के दूसरे बेटे सुनील उम्र 30 ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी घटना उस समय हुई जब परिवार में उनके छोटे भाई अनिल का बरीक्षा कार्यक्रम चल रहा था ।
घटना रात करीब 2बजे तक नाच गाना चलने के बाद सुनील अपने कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया सुबह जब उनके भांजे ने खिड़की से देखा तो सुनील फांसी के फंदे पर लटके हुए थे परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ग्राम प्रधान राघवेंद्र के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई ।
बताया जा रहा है की पत्नी मायके से नहीं आ रही थी मृतक सुनील की शादी कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के भरहु गांव निवासी राधेश्याम की बेटी रूबी से हुई थी उनके दो पुत्र और एक पुत्री है रूबी कुछ दिनों से अपने मायके में थी और अपनी पति की मृत्यु की खबर मिलते ही ससुराल पहुंची प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।