हमीरपुर में डेंगू से दूसरी मौत, कस्बे में मचा हड़कम्प
इसके पूर्व किसान नेता संतोष सिंह की पुत्र वधू की मौत भी डेंगू से हो गई थी
यूपी के हमीरपुर जिले के कस्बा सुमेरपुर में डेंगू बुखार से पीड़ित एक युवक ने उपचार के दौरान कानपुर में दम तोड़ दिया। इसके पूर्व एक महिला की मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की फैक्ट्री एरिया में चाय और जलपान की दुकान चलाने वाले शैलेंद्र शिवहरे (23 )को 10 दिन पूर्व बुखार आया था। चेकअप कराने पर डेंगू की पुष्टि होने से परिजनों ने कानपुर में एडमिट कराया था। मृतक के रिश्तेदार शिवा शिवहरे ने बताया कि 10 दिन के उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अन्य हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। किन्तु उसने जाने से पूर्व ही दम तोड़ दिया।
इसके पूर्व किसान नेता संतोष सिंह की पुत्र वधू की मौत भी डेंगू से हो गई थी। डेंगू से मौत का सिलसिला शुरू हो जाने से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।