अतीक-अशरफ के हत्यारों को सीजेएम कोर्ट ने 25 अप्रैल की शाम तक दिया कस्टडी रिमांड
कोर्ट में दिखा सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या करने के आरोपित सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को बुधवार को मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट में पेश किया गया। इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने इसके लिए एप्लिकेशन दी है। एप्लिकेशन में आरोपितों को तलब कराने की मांग की गयी है।
जिस पर सीजेएम दिनेश कुमार गौतम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस को आरोपितों को बुधवार को पेश करने के लिए कहा था। बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने आरोपियों की आज 2:00 से 23 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमाण्ड मंजूर की।
इस आदेश के बाद मंगलवार की देर शाम तक पुलिस अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लेते रहे। माना जा रहा है कि एसआईटी तीनों की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। जिससे इस जांच को आगे बढ़ाने में तेजी आ सके। इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने एसपी क्राइम की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की है। जिसने अपनी जांच शुरू करते ही आरोपियों की तलबी के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दी है। फिलहाल तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। उन्हें इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट लाने के लिए प्रयागराज से प्रतापगढ़ के बीच के सभी थानों को अलर्ट किया गया है। तीनों आरोपितों को कचहरी ले आने के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। पेशी के दौरान कचहरी में जांच एजेंसियों के साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती भी रहेगी।