चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे से मिलने पहुँची बीबी के पर्स से मोबाइल बरामद, जेल अधीक्षक सहित कई कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चित्रकूट। जिला जेल चित्रकूट में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई। जिसमें अब्बास अंसारी पुत्र मुख़्तार अंसारी से जेल में मिलने आयी निसबत पत्नी अब्बास अंसारी के पर्स की तलाशी में दो मोबाइल फ़ोन और अन्य अवैध वस्तुएँ मिली . अब्बास अंसारी जिला जेल चित्रकूट में लगभग दो माह से निरुद्ध है। इसकी सूचना मिलते ही उप महानिरीक्षक कारागार ,प्रयागराज रेंज ,प्रयागराज जिला जेल चित्रकूट जाँच हेतु पहुँच गये हैं। घटना के संबंध में IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कोतवाली नगर कर्वी में अब्बास अंसारी की पत्नी निसबत , जेल अधीक्षक अशोक सागर , तथा अन्य संबंधित अन्य जेल कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
डी आई जी जेल प्रयागराज तथा ज़िलाधिकारी चित्रकूट की रिपोर्ट मिलते ही दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।