कम्युनिस्ट विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे – विकास केशरी
पूर्वोत्तर रेलवे में मान्यता हेतु होने वाले वाले चुनाव के लिए संघ ने कसी कमर

*संघ ने शुरू किया विशाल जन जागरण/जनसंपर्क अभियान
वाराणसी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध यूनियन पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने आज से एक सप्ताह तक चलने वाले विशाल जनजागरण/जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान डी.के. चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
मंडल मंत्री हरिनारायण शर्मा ने बताया कि रेलवे में मान्यता के लिए होने वाले चुनाव के मद्दे नज़र वाराणसी, औड़िहार, मऊ भटनी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, प्रयागराज, आजमगढ़ एवं अन्य स्टेशनों पर जन जागरण जनसंपर्क किया जायेगा। केंद्रीय पदाधिकारी, जोनल और मंडल के पदाधिकारी आज पहला दिन औड़िहार और सैदपुर में जनसंपर्क कर रहे हैं।
विकास केशरी, जिला मंत्री, भारतीय मजदूर संघ, वाराणसी ने कहा कि रेलवे में विगत कई वर्षों से कम्युनिस्ट विचारधारा की यूनियन का कब्जा चल रहा है। वर्तमान यूनियनों का सरकार से मिली भगत के कारण कई वर्षों से रुके हुए चुनाव की हरी झंडी मिलने के बाद संघ ने यह प्रण लिया है कि इस बार के चुनाव में वह कम्युनिस्ट विचारधारा को जड़ से समाप्त कर रेलवे में उसका समूल नाश करेंगे और राष्ट्रवादी सोच के साथ देश हित, उद्योग हित, श्रमिक हित लिए संकल्पित यूनियन को मान्यता दिलाएंगे।
सरदार पटेल और दत्तोपंत ठेंगडी के सपनों का भारत बनाने के लिए कम्युनिस्ट विचारधारा को खत्म करना ही होगा। वरना यह देश को और अंदर से खोखला करेंगे तथा हमारे श्रमिक साथियों को ग़रीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और बदहाली में जीने के लिए विवश होना पड़ेगा।
कार्यक्रम में जोनल पदाधिकारी पी.के. सिंह, आउटडोर शाखा अध्यक्ष राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, इंद्रजीत यादव,अभिषेक कुमार गुप्ता, मोहम्मद इरफान, रामेश्वर जायसवाल, आनंद कुमार गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद जाकिर खान आदि कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।