दुबौलिया के थानेदार पर रुपये और एक ट्राली ईंट मांगने का आरोप, डीआईजी कराएंगे मामले की जांच
दुबौलिया के थानेदार पर रुपये और एक ट्राली ईंट मांगने का आरोप, डीआईजी कराएंगे मामले की जांच
उप्र बस्ती जिले में दुबौलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक पर क्षेत्र के हरैया गांव निवासी परशुराम चौधरी ने लगाया गंभीर आरोप। पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रभारी निरीक्षक ने उसके रिश्तेदार को छोड़ने के लिए 15 हजार रुपये लिया। साथ ही एक ट्राली ईंट भी निर्माणाधीन थाना भवन पर मंगवा लिए। डीआईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि प्रकरण अभी उनके संज्ञान में नहीं है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कराई जाएगी। परशुराम चौधरी ने प्रार्थनापत्र में लिखा है कि 30 जुलाई को उसके भाई रंजीत, लड़का मनीष व रिस्तेदार बजरंगी लाल घर से करीब पांच बजे डेईडिहा बाजार में दवा लेने गए थे। वहीं पर मौजूद चौकी डेईडीहा के सिपाही गिरजा शंकर वर्मा पार्टी में खाना खाने जाने का बहाना बनाकर उसकी सफारी कार ले जाकर दुबौलिया थाने में खड़ी करा दिए। उन लोगों की मोबाइल थाने पर रखवाकर पूरी रात दुबौलिया बाजार में पैदल घुमाते रहे। परशुराम के मुताबिक अगले दिन सुबह जब वह थाने पर गया तो भाई व रिश्तेदार को छोड़ने के लिए एसएचओ विनोद कुमार ने पंद्रह हजार रुपये और एक ट्राली ईंट की मांग किया। आरोप है कि रुपये और निर्माणाधीन थाने पर ईंट गिरवाने के बाद उन सभी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिए। इसके बावजूद एसएचओ बार बार शोषण कर रहे हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कह रहे हैं।