दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला जांच में जुटी पुलिस

दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले में नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम की रहने वाली सायरा खातून ने नगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने की वजह से ससुराल के लाेगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़्ता का आरोप है कि उसने नगर थाने पर गुहार की लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। वहीं एसओ जयवर्धन सिंह का कहना है कि महिला और उसकी मां देर रात थाने पर आए थे। दोनों ने सुबह थाने पर आकर प्रार्थनापत्र देने के लिए कहा गया था। प्रार्थना पत्र मिलने पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी पिपरा गौतम के रहने वाले शमशेर अली के साथ लगभग तीन साल पहले हुई थी। कुछ दिनों से उसकी मां की तबीयत खराब होने की वजह से वह अपने मायके गांधीनगर आई हुई थी। सोमवार को उसका पति मायके से उसे साथ लेकर पिपरा गौतम आया। जहां उसकी सास खतीजा तथा ननद कुल्ली उसे गाली देने लगी। विरोध करने पर देवर शेरु, सास खतीजा, ननद कुल्ली और पति शमशेर ने उसके साथ मारपीट की। इस बात की सूचना उसने फोन पर अपनी मां को दी। सूचना मिलते ही उसकी मां अमीना और उसकी बहन रूबी उसके घर आए तो उपरोक्त चारों उसकी मां और बहन को मारने लगे तथा उसे भी दुबारा मारा तथा घर से भगा दिया। कहा कि अब मोटरसाइकिल लेकर ही यहां आना।

Back to top button