Basti News: डा.आरजीएस पब्लिक इंटर कालेज विज्ञान प्रदर्शनी में अजय और जया अव्वल

Basti News: डा.आरजीएस पब्लिक इंटर कालेज विज्ञान प्रदर्शनी में अजय और जया अव्वल

उप्र बस्ती जिले में डा.आरजीएस पब्लिक इंटर कालेज बेलाड़ी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। उदघाटन विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य व विद्यालय के प्रबन्धक डा० रामगोपाल सिंह ने किया। प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए अतिथियों व अभिभावकों के साथ बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।
प्रबन्धक डा० रामगोपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होता है। ऐसे आयोजन ने बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। इसी क्रम में विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसमे सीनियर वर्ग में अजय यादव प्रथम, अमित विश्वकर्मा द्वितीय,कृष गौण तृतीय , शिवांश गुप्ता को चतुर्थ स्थान मिला। वही जूनियर वर्ग में जया यादव प्रथम, आदित्या यादव द्वितीय और सौरभ कुमार को तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर प्रधानाचार्या अर्चना सिंह, अम्बेश प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, सत्यप्रकाश शुक्ला, पवन निगम, प्रीति पाण्डेय तनु मिश्रा, अपराजिता सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button