पंचायत सहायक की सेवा समाप्त
पंचायत सहायक की सेवा समाप्त
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भकरही में तैनात पंचायत सहायक सुमन यादव की सेवा समाप्त कर दी गई। उन पर आरोप था कि वे ग्राम पंचायत के कार्यों में रुचि नहीं ले रही थीं। मामले, की शिकायत प्रधान विध्यवासिनी ने डीपीआरओ नमिता शरण से अक्तूबर में किया था। डीपीआरओ ने दुबौलिया एडीओ पंचायत को मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
एडीओ पंचायत श्याम बिहारी वर्मा ने बताया कि दो बार नोटिस भेजकर पंचायत सहायक से स्पष्टीकरण तलब किया गया। लेकिन, वे न तो उपस्थित हुईं और न ही नोटिस जवाब देना उचित समझा। उल्टा वे राजनीतिक दबाव बनाकर चार माह की मानदेय 24,000 रुपये का भुगतान भी करा लिया। एडीओ पंचायत ने बताया कि वे पंचायत सहायक के रुप में कार्य करते हुए रेगुलर एक संस्था से बीएड भी कर रही हैं। जांच में उनके पर लगे सभी आरोप सही पाए गए। ग्राम पंचायत सचिव को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया था। सचिव विनय शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत सहायक द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। ऐसी दशा में उनका पद पर बने रहना न्याय संगत नहीं हैं। सर्वसम्मति से उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है।