सीएमओ की जांच में हरैया सीएचसी पर गायब मिले पांच चिकित्सक

सीएमओ की जांच में हरैया सीएचसी पर गायब मिले पांच चिकित्सक

उप्र बस्ती जिले के सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा ने शनिवार को सीएचसी हर्रैया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पांच चिकित्सक और तीन कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले। सीएचसी में दो लिपिक तैनात हैं, मौके पर दोनों गैरहाजिर रहे, हाजिरी रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर बने हुए थे। सीएचसी की अव्यवस्था को गम्भीरता से लेते हुए सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. एके मिश्रा को जांच अधिकारी नामित कर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में देने को कहा है।डॉ. अजय सिंह 22 जुलाई को, डॉ. सीमा शर्मा चार जुलाई से, डॉ. अमित गुप्ता नेत्र सर्जन पहली जुलाई से, डॉ. माता प्रसाद जर्नल सर्जन, डॉ. दीपक दंत शल्यक गैर हाजिर मिले। लिपिक कृष्णा व मनीष सिंह गैर हाजिर मिले। हाजिरी रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर बने हुए थे।

Back to top button