प्रयागराज में रील्स बनाने के चक्कर में कटा लड़की का चालान

प्रयागराज में इंस्टाग्राम रील्स बनाने के चक्कर में उड़ाई ट्रैफिक नियम की धज्जिया, पुलिस ने काटा चालान। वर्णिका चौधरी नाम की लड़की ने दुल्हन की तरह सज कर चलती सफारी गाड़ी की बोनट पर बैठ कर वहीं दूसरे वीडीयो में बिना हेलमेट पहन कर स्कूटी चला कर ट्रैफिक नियम की खुलेआम उड़ाई धज्जियां। लड़की को नहीं है ट्रैफिक पुलिस का कोई भी खौफ, वीडियो बना कर बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। सफारी गाड़ी का नंबर UP70 DL0888 तो वहीं स्कूटी का नंबर UP 70 GK 7660 हैं। वीडियो वायरल होते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने 15500 रूपये का काटा चालान।

Back to top button