ताइक्वांडो में दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस अव्वल
Basti News:ताइक्वांडो में दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस अव्वल
उप्र बस्ती जिले में दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस में सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 से छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रबंधक जेपी सिंह और प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलन करके किया।
प्रतियोगिता में दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस ने 13 गोल्ड मेडल पाकर अव्वल रहा। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी को 10 गोल्ड लाकर द्वितीय और कैल्वरी आइडियल स्कूल एवं स्वरा एकेडमी 9 गोल्ड मेडल जीतकर तृतीय स्थान पर रहे। दिल्ली, गोरखपुर से आऐ हुए मास्टर्स ने बच्चों को नए-नए स्टेप्स सिखाए। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इ0 वीरेंद्र मिश्रा, अंकुर वर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके द्वारा की जा रहे इस आत्मरक्षा प्रतियोगिता को खूब सराहना की।
प्रतियोगिता में दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस ने 13 गोल्ड मेडल पाकर अव्वल रहा। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी को 10 गोल्ड लाकर द्वितीय और कैल्वरी आइडियल स्कूल एवं स्वरा एकेडमी 9 गोल्ड मेडल जीतकर तृतीय स्थान पर रहे। दिल्ली, गोरखपुर से आऐ हुए मास्टर्स ने बच्चों को नए-नए स्टेप्स सिखाए। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इ0 वीरेंद्र मिश्रा, अंकुर वर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके द्वारा की जा रहे इस आत्मरक्षा प्रतियोगिता को खूब सराहना की।
ताइक्वांडो ट्रेनर संतोष कुमार यादव, उपेंद्र कुमार यादव, केशव रैना, दिव्यांशु प्रताप सिंह, राहुल कुमार, विकास राव, हरीश पुन, महेश कुमार, संदीप कुमार यादव, कमलेश कुमार, रोशन शर्मा का सहयोग रहा। इस मौके पर कैप्टन गणेश राम, उप प्रधानाचार्य डीके त्रिपाठी, हर्षिता पांडेय, वंदना पांडेय , उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक विनय शुक्ला, अलका गुप्ता, जनार्दन पांडेय ,हर्षिता पांडेय, स्वाति सिंह, दिव्या त्रिपाठी, रेनू पांडेय, सीमा सिंह, अंगद चौरसिया, शिवेंद्र त्रिपाठीसहित तमाम लोग मौजूद रहे। ।