सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 15वां वार्षिक खेल प्रतियोगिता का डीएम रबीश गुप्ता ने किया शुभारंभ
Basti News: सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 15वां वार्षिक खेल प्रतियोगिता का डीएम रबीश गुप्ता ने किया शुभारंभ
उप्र, बस्ती जिले शहर में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल बस्ती में 15वां वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुद्धवार को हुआ। यह खेल पर्व 25 नवबंर तक चलेगा।
बुद्धवार को सेंट जेवियर्स सेकेंड्री स्कूल में 15वां वार्षिक खेल कूद समारोेह का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएम रबीश गुप्ता और उनकी पत्नी श्रेया गुप्ता , डायरेक्टर राजीव कुमार व ज्वाइंट डायरेक्टर सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान असेंबली, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। मनमोहक नृत्य के जरिए हर किसी का मन मोह लिया।
बुद्धवार को सेंट जेवियर्स सेकेंड्री स्कूल में 15वां वार्षिक खेल कूद समारोेह का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएम रबीश गुप्ता और उनकी पत्नी श्रेया गुप्ता , डायरेक्टर राजीव कुमार व ज्वाइंट डायरेक्टर सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान असेंबली, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। मनमोहक नृत्य के जरिए हर किसी का मन मोह लिया।
डीएम रबीश गुप्ता ने कहा कि खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। यह हमारे अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है। खेल से हमें स्फूर्ति मिलती है और हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है। पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न खेलों में बच्चों को प्रतिभा के अनुरूप प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है।
इस दौरान उदघाटन मैच सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में यलो हाउस प्रथम,ब्लू हाउस द्वितीय और ग्रीन हाउस को तृतीय स्थान वही बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय और ब्लू हाउस को तृतीय स्थान मिला।
डायरेक्टर राजीव कुमार ने डीएम रबीश गुप्ता को ज्वाइंट डायरेक्टर सोनी श्रेया गुप्ता स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अभिलाष, स्वाती, रोशन,क्षत्रसेन चौबे, देंवेश, गारिमा, कंचन ,निर्मला सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद रहे।